म्युचुअल फंड का मेला, निवेश के लिए कौन है बेहतर
सीएनबीसी-आवाज़ आपको हमेशा शेयरों में पैसे लगाने की सलाह देता है लेकिन मौजूदा बाजार में ज्यादातर पसंदीदा शेयर साल की ऊंचाई पर चल रहे हैं और बिना रिसर्च के इन शेयरों में निवेश करने से नुकसान उठाना पड़ सकता है। ऐसे में आपके लिए सीएनबीसी-आवाज़ लेकर आया है भरोसेमंद फंड मैनेजर्स के शानदार फंड्स, अपनी खास पेशकश- म्युचुअल फंड का मेला में। इस खास पेशकश में निवेश के लिए फंडों पर अपनी राय दे रहे हैं वाइजइन्वेस्ट एडवाइजर्स के हेमंत रुस्तगी, एटिका वेल्थ मैनेजमेंट के एमडी और सीईओ गजेंद्र कोठारी और रूंगटा सिक्योरिटीज के डायरेक्टर हर्षवर्धन रूंगटा।
पहले हम बात कर लेते हैं कुछ दिग्गज फंड्स की। लार्जकैप फंड्स की बात करें तो आईसीआईसी प्रू सेलेक्ट, क्वांटम लॉन्ग टर्म इक्विटी और एसबीआई ब्लूचिप फंड- डायरेक्ट प्लान ऐसे लार्जकैप फंड हैं जिन्होंने फिछले 1 साल में शानदार रिटर्न दिया है। आईसीआईसी प्रू सेलेक्ट ने 1 साल में 19.44 फीसदी, क्वांटम लॉन्ग टर्म इक्विटी ने 1 साल में 25.56 फीसदी और एसबीआई ब्लूचिप फंड- डायरेक्ट प्लान ने 1 साल में 17.86 फीसदी का रिटर्न दिया है।
इस तरह मिडकैप दिग्गज फंड्स में बिड़ला सनलाइफ प्योर वैल्यू ने 1 साल में 25.05 फीसदी, डीएसपी ब्लैकरॉक स्मॉल और मिडकैप ने 1 साल में 27.08 फीसदी और एचडीएफसी मिडकैप अपॉर्चुनिटीज ने 1 साल में 23.80 फीसदी का रिटर्न दिया है।
दिग्गज स्मॉलकैप फंड्स की बात करें तो बिड़ला सनलाइफ स्मॉल और मिडकैप ने 1 साल में 29 फीसदी, डीएसपी ब्लैकरॉक माइक्रो कैप ने 1 साल में 27.92 फीसदी और फ्रैंकलिन इंडिया स्मॉलर कंपनीज ने 1 साल में 26 फीसदी का रिटर्न दिया है।
मल्टीकैप फंड्स में दिग्गजों की बात करें तो बिड़ला सनलाइफ एडवांटेज ने 1 साल में 22.08 फीसदी, डीएसपी ब्लैकरॉक अपॉर्चुनिटीज ने 1 साल में 21.71 फीसदी और मोस्ट फोकस्ड मल्टीकैप 35 ने 1 साल में 17.12 फीसदी का रिटर्न दिया है।
बैलेंस्ड फंड्स को दिग्गजों में बिड़ला सनलाइफ बैलेंस्ड 95 ने 1 साल में 17.53 फीसदी, एचडीएफसी ने 1 साल में 15.90 फीसदी और आईसीआईसीआई प्रू ने 1 साल में 18.51 फीसदी का रिटर्न दिया है।
एमआईपी फंड्स के दिग्गजों में कोटक मंथली इनकम प्लान ने 1 साल में 15.25 फीसदी, बिड़ला सनलाइफ प्लान II- सेविंग्स ने 1 साल में 13.01 फीसदी और एसबीआई मैग्नम मंथली इनकम प्लान ने 1 साल में 13.61 फीसदी का रिटर्न दिया है।
इनकम फंड्स को दिग्गजों की बात करें तो एचडीएफसी ने 1 साल में 13.75 फीसदी, आईसीआईसीआई प्रू ने 1 साल में 13.14 फीसदी और कोटक मीडियम टर्म ने 1 साल में 13.03 फीसदी का रिटर्न दिया है।
एटिका वेल्थ मैनेजमेंट के गजेंद्र कोठारी का कहना है कि कोटक इंफ्रा और इकोनॉमिक रिफॉर्म्स और बिड़ला सनलाइफ डायनामिक बॉन्ड फंड में निवेश करके अच्छे रिटर्न हासिल किए जा सकते हैं। 31 अगस्त तक कोटक इंफ्रा और इकोनॉमिक रिफॉर्म्स का एयूएम 167 करोड़ रुपये था। कंस्ट्रक्शन, कैपिटल गुड्स में निवेश करने वाले इस फंड ने पिछले 3 साल में 32.74 फीसदी रिटर्न दिया है।
गजेंद्र कोठारी की दूसरी पसंद बिड़ला सनलाइफ डायनामिक बॉन्ड का एयूएम 31 अगस्त तक 13,447 करोड़ रुपये था। इस फंड ने पिछले 3 सालों में 12.21 फीसदी रिटर्न दिया है। इस फंड का 20 फीसदी निवेश एए रेटिंग वाले कॉरपोरेट बॉन्ड्स और 67 फीसदी निवेश सरकारी बॉन्ड्स में है।
वाइजइन्वेस्ट एडवाइजर्स के हेमंत रुस्तगी का कहना है कि एचडीएफ प्रूडेंस और फ्रैंकलिन इंडिया स्मॉलर कंपनीज में निवेश करके अच्छे रिटर्न हासिल किए जा सकते हैं। 31 अगस्त तक एचडीएफ प्रूडेंस का एयूएम 12211.9 करोड़ रुपये था। फाइनेंशियल, एनर्जी में निवेश करने वाले इस फंड ने पिछले 3 साल में 25.33 फीसदी रिटर्न दिया है।
हेमंत रुस्तगी की दूसरी पसंद फ्रैंकलिन इंडिया स्मॉलर कंपनीज का एयूएम 31 अगस्त तक 3734.17 करोड़ रुपये था। इस फंड ने पिछले 3 सालों में 44.52 फीसदी रिटर्न दिया है। इस फंड का निवेश फाइनेंशियल और इंजीनियरिंग में है।
रूंगटा सिक्योरिटीज के डायरेक्टर हर्षवर्धन रूंगटा का कहना है कि आईसीआईसीआई फोकस्ड ब्लूचिप इक्विटी और बिड़ला सनलाइफ एमआईपी 2 वेल्थ 25 प्लान में निवेश करके अच्छे रिटर्न हासिल किए जा सकते हैं। 31 अगस्त तक आईसीआईसीआई फोकस्ड ब्लूचिप इक्विटी का एयूएम 11868 करोड़ रुपये था। बैंक, सॉफ्टवेयर, फार्मा में निवेश करने वाले इस फंड ने पिछले 3 साल में 19.50 फीसदी रिटर्न दिया है। पिछले 3 साल में इस फंड का बेंचमार्क रिटर्न 13.42 फीसदी और कैटेगरी रिटर्न 17 फीसदी रहा है।
हर्षवर्धन रूंगटा की दूसरी पसंद बिड़ला सनलाइफ एमआईपी 2 वेल्थ 25 प्लान का एयूएम 31 अगस्त तक 1,238 करोड़ रुपये था। इस फंड ने पिछले 3 सालों में 17.60 फीसदी रिटर्न दिया है। पिछले 3 साल में इस फंड का कैटेगरी रिटर्न 15.80 फीसदी रहा है। इस फंड का 70 फीसदी निवेश डेट में और 30 फीसदी निवेश इक्विटी में है।
This comment has been removed by the author.
ReplyDeleteWhile exploring this post i learned valuable updates on Indian stock market.Always learn from such posts as it helps in making a better trading decision. Get live updates About share market by epic research by following them. http://www.epicresearch.co/
ReplyDelete