यूएस फेडरल रिजर्व की सितंबर पॉलिसी आ चुकी है। लेकिन ब्याज दरों को लेकर अभी कोई साफ संकेत नहीं है। हर बैठक के पहले एक ही तरह की अटकलें कि इस बार तो नहीं लेकिन ब्याज दरों पर फेड कुछ साफ संकेत जरूर देगा। लेकिन होता कुछ नहीं है सिर्फ अटकलों का बाजार गर्म है और ऐसी ही अटकलों के बीच सोना इस साल 25 फीसदी महंगा हो चुका है। सवाल ये है इस साल दिवाली पर कितना चमकेगा सोना। यही सवाल लेकर सीएनबीसी-आवाज़ पहुंचा देश के दिग्गज ज्वेलर्स और ब्रोकर्स के पास और किया एक मेगा पोल। यहां हम बता रहे हैं इस पोल के नतीजे और साथ ही समझने की कोशिश कर रहे हैं कि मौजूदा ग्लोबल इकोनॉमी से सोने को कितना सहारा मिलेगा।
सोने पर किए गए सीएनबीसी-आवाज़ के पोल में देश के दिग्गज ज्वेलर्स और ब्रोकर्स से पहला सवाल पूछा गया कि इस दिवाली में सोने का भाव क्या रहेगा। इस पोल में शामिल 50 फीसदी लोगों का मानना है कि दिवाली के मौके पर सोने का दाम 31500-32000 रुपये के दायरे में रहेगा। वहीं 36 फीसदी लोग इसे 32000-33000 रुपये के दायरे में देख रहे हैं। जबकि 14 फीसदी का मानना है कि दिवाली तक सोना 30500-31500 रुपये के दायरे में ही रहेगा। दूसरा सवाल था कि दिसंबर तक सोने का भाव कहां जा सकता है। जिसमें 64 फीसदी लोगों का मानना है कि इस साल के अंत तक सोना 33000 रुपये का लेवल छू लेगा जबकि 29 फीसदी लोग इसे 31000 रुपये के लेवल पर देख रहे हैं। वहीं 7 फीसदी लोग दिसंबर तक सोने को 30000 रुपये के नीचे भी जाता देख रहे हैं।
ज्यादातर जानकारों का कहना है कि दिवाली पर सोना चमकेगा। जनवरी से अब तक सोने ने 25 फीसदी का रिटर्न दिया है। जानकारों का मौजूदा स्तर से तेजी जारी रहने का अनुमान है। ज्यादातर लोगों को सोने में तेजी की उम्मीद है और उनका कहना है कि सोने का भाव 33,000 रुपये तक जा सकता है। इसके पीछे तर्क ये है कि ग्लोबल इकोनॉमी में रिकवरी धीमी है। अमेरिका में इस साल अब तक ब्याज दरें नहीं बढ़ीं हैं और दिसंबर में भी ब्याज दरें बढ़ने की संभावना कम ही है। ऐसे में ग्लोबल गोल्ड ईटीएफ में जोरदार निवेश देखने को मिल रहा है। वहीं कमजोर रुपये से सोने की घरेलू कीमत को दोहरा सपोर्ट मिल रहा है। भारत में सोने पर सरकार का पहरा तो है लेकिन कीमतों पर ग्लोबल असर ज्यादा है।
कब गिरेगा सोना? इस सवाल पर जानकारों का कहना है कि अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ेंगी तो सोने पर दबाव बढ़ेगा। डॉलर में मजबूती से ग्लोबल मार्केट में सोना गिरेगा। फिलहाल अभी ऐसा कुछ होता नहीं दिख रहा है। जिससे सोने में मजबूती जारी रहने का अनुमान है।
सोने पर किए गए सीएनबीसी-आवाज़ के पोल में देश के दिग्गज ज्वेलर्स और ब्रोकर्स से पहला सवाल पूछा गया कि इस दिवाली में सोने का भाव क्या रहेगा। इस पोल में शामिल 50 फीसदी लोगों का मानना है कि दिवाली के मौके पर सोने का दाम 31500-32000 रुपये के दायरे में रहेगा। वहीं 36 फीसदी लोग इसे 32000-33000 रुपये के दायरे में देख रहे हैं। जबकि 14 फीसदी का मानना है कि दिवाली तक सोना 30500-31500 रुपये के दायरे में ही रहेगा। दूसरा सवाल था कि दिसंबर तक सोने का भाव कहां जा सकता है। जिसमें 64 फीसदी लोगों का मानना है कि इस साल के अंत तक सोना 33000 रुपये का लेवल छू लेगा जबकि 29 फीसदी लोग इसे 31000 रुपये के लेवल पर देख रहे हैं। वहीं 7 फीसदी लोग दिसंबर तक सोने को 30000 रुपये के नीचे भी जाता देख रहे हैं।
ज्यादातर जानकारों का कहना है कि दिवाली पर सोना चमकेगा। जनवरी से अब तक सोने ने 25 फीसदी का रिटर्न दिया है। जानकारों का मौजूदा स्तर से तेजी जारी रहने का अनुमान है। ज्यादातर लोगों को सोने में तेजी की उम्मीद है और उनका कहना है कि सोने का भाव 33,000 रुपये तक जा सकता है। इसके पीछे तर्क ये है कि ग्लोबल इकोनॉमी में रिकवरी धीमी है। अमेरिका में इस साल अब तक ब्याज दरें नहीं बढ़ीं हैं और दिसंबर में भी ब्याज दरें बढ़ने की संभावना कम ही है। ऐसे में ग्लोबल गोल्ड ईटीएफ में जोरदार निवेश देखने को मिल रहा है। वहीं कमजोर रुपये से सोने की घरेलू कीमत को दोहरा सपोर्ट मिल रहा है। भारत में सोने पर सरकार का पहरा तो है लेकिन कीमतों पर ग्लोबल असर ज्यादा है।
कब गिरेगा सोना? इस सवाल पर जानकारों का कहना है कि अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ेंगी तो सोने पर दबाव बढ़ेगा। डॉलर में मजबूती से ग्लोबल मार्केट में सोना गिरेगा। फिलहाल अभी ऐसा कुछ होता नहीं दिख रहा है। जिससे सोने में मजबूती जारी रहने का अनुमान है।
0 comments:
Post a Comment