http://profitduniya.blogspot.in/

कमोडिटी बाजार: आज कहां लगाएं दांव

 आज कहां लगाएं दांव


कच्चे तेल के उत्पादन पर ओपेक और नॉन ओपेक के बीच सहमति बनने की उम्मीद से क्रूड की कीमतों में जोरदार तेजी आई है। ग्लोबल मार्केट में ब्रेंट और डब्ल्यूटीआई क्रूड का दाम करीब 2 फीसदी तक उछल गया है। दरअसल वेनेजुएला ने इस महीने के अंत तक दोनो पक्षों में सहमति बन जाने का संकेत दिया है। ओपेक के महासचिव ने भी कहा है कि इस महीने के अंत में अल्जीरिया में एक्सट्रा ऑर्डिनरी बैठक बुलाई जा सकती है।




इसके साथ ही पिछले हफ्ते की गिरावट के बाद सोने में हल्की रिकवरी आई है। हालांकि भाव पिछले दो हफ्ते के निचले स्तर के पास है। इसमें बेहद छोटे दायरे में कारोबार हो रहा है। दरअसल इस हफ्ते 20 और 21 तारीख को अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक है। माना ये जा रहा है कि इसमें ब्याज दरों को लेकर कुछ संकेत मिल सकता है। वहीं बैंक ऑफ जापान की भी बैठक है, जिसमें राहत पैकेज पर फैसले की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में सोने के साथ चांदी भी बेहद छोटे दायरे में है।

इस बीच बेस मेटल्स में भारी उठापटक हो रही है। लंदन मेटल एक्सचेंज पर कॉपर में करीब 1 फीसदी की गिरावट आई है जबकि निकेल का दाम करीब 2 फीसदी उछल गया है। जिंक में भी करीब 1 फीसदी ऊपर कारोबार हो रहा है। आज डॉलर के मुकाबले रुपये में हल्की रिकवरी है।

फिलहाल एमसीएक्स पर कच्चा तेल 1.5 फीसदी उछलकर 2990 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। नैचुरल गैस 0.5 फीसदी गिरकर 196.9 रुपये पर नजर आ रहा है। वहीं एमसीएक्स पर सोना 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 30900 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। चांदी 1.25 फीसदी से ज्यादा की मजबूती के साथ 45875 रुपये पर पहुंच गई है।

कॉपर 0.75 फीसदी की कमजोरी के साथ 321.6 रुपये पर आ गया है। हालांकि निकेल 1.5 फीसदी उछलकर 661 रुपये पर पहुंच गया है। एल्युमिनियम 0.3 फीसदी गिरकर 104.8 रुपये पर आ गया है। लेड में 0.4 फीसदी की गिरावट आई है, जबकि जिंक की चाल सपाट है।

एग्री कमोडिटी में सोयाबीन मजबूती दिखा रहा है, जबकि जीरा में गिरावट आई है। एनसीडीईएक्स पर सोयाबीन 1.3 फीसदी बढ़कर 3295 रुपये पर कारोबार कर रहा है। हालांकि एनसीडीईएक्स पर जीरे का अक्टूबर वायदा 0.8 फीसदी गिरकर 17615 रुपये पर आ गया है।



सोना एमसीएक्स (अक्टूबर वायदा) : बेचें - 30950, स्टॉपलॉस - 31150 और लक्ष्य - 30750/30800


सोयाबीन एनसीडीईएक्स (अक्टूबर वायदा) : खरीदें - 3250, स्टॉपलॉस - 3130 और लक्ष्य - 3380

जीरा एनसीडीईएक्स (अक्टूबर वायदा) : बेचें - 17900, स्टॉपलॉस - 18250 और लक्ष्य - 17400
Share on Google Plus

About Share Market Tips

1 comments:

  1. Amazing information shared. In market you should be aware with all the market updates.Epic Research

    ReplyDelete