http://profitduniya.blogspot.in/

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ को आईपीओ की मंजूरी

नई दिल्ली। आईसीआईसीआई बैंक की सब्सिडियरी आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड को सेबी की तरफ से आईपीओ लाने की मंजूरी मिल गई है। ये देश की पहली इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड को सेबी की तरफ से आईपीओ लाने की मंजूरी मिल गई है। ये देश की पहली इंश्योरेंस कंपनी होगी जो मार्केट में अपना इश्यू लाएगी...


6 साल में सबसे बड़ा आईपीओ कंपनी की इश्यू के जरिए 5000 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है। ये इश्यू साइज पिछले 6 साल में सबसे बड़ा होगा। इससे पहले कोल इंडिया ने आईपीओ के जरिए मार्केट से इससे ज्यादा रकम जुटाई गई थी।



12.65 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगा आईसीआईसीआई बैंक सेबी को दिए गए डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक आईसीआईसीआई बैंक इंश्योरेंस जेवी में इश्यू के द्वारा 12.65 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगा। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल आईसीआईसीआई बैंक और प्रूडेंशियलकॉर्प की हिस्सेदारी 26 फीसदी है। अप्रैल में ही बैंक के बोर्ड ने लिस्टिंग के जरिए स्टेक सेल की योजना को मंजूरी दी थी। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल का मार्च 2016 अंत तक कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट 1.03 लाख करोड़ रुपए के स्तर पर है।


Share on Google Plus

About Share Market Tips

1 comments:

  1. It is very important to get updated with every single detail of the market in order to earn profit. Keep sharing the details.commodity tips

    ReplyDelete