http://profitduniya.blogspot.in/

सेंसेक्स 414 अंक गिरकर 28383 और एनएसई का निफ्टी 136 अंक लुढ़ककर 8731 पर कारोबार करता दिखा



नई दिल्ली। ग्लोबल बाजारों से मिल रहे कमजोर संकेतों के चलते भारतीय बाजार सोमवार को खुलते ही बड़ी गिरावट का शिकार बने। बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 546 अंक गिरकर 28353 और एनएसई का निफ्टी 138 अंक लुढ़ककर 8728 पर कारोबार करता दिखा। इस दौरान निवेशकों को भारी नुकसान हुआ। इस गिरावट से निवेशकों के करीब 1.58 लाख करोड़ रुपए डूब गए।इसलिए फिसला बाजार ग्लोबल मार्केट में बिकवाली का असर भारतीय बाजारों पर पड़ा है। एशियाई और अमरीकी बाजारों में दो महीने की सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली। अमरीका में फेडरल जिर्व ने ब्याज दरें बढ़ाने के संकेत दिए हैं, इसके अलावा अमरीका में फेडरल रिजर्व ने स्टिमुलस पैकेज को जारी रखने पर सहमति नहीं जताई। अगर फेडरल रिजर्व दरें बढ़ाता है तो मार्केट से विदेशी निवेश वापस जा सकता है। इसके अलावा आज जारी होने वालीे आईआईपी डेटा को लेकर भी मार्केट में चिंता है।ग्लोबल बाजार का हाल सोमवार को चीन के शेयर बाजार भी गिरावट के साथ खुले। शंघाई कम्पोजिट सूचकांक पर चीनी शेयर 1.34 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3037.51 अंकों पर खुला। शेन्झेन सूचकांक 1.71 प्रतिशत की गिरावट के साथ 10578.78 अंक पर खुला। चीनेक्सट सूचकांक 1.79 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2163.45 अंक पर खुला।
निफ्टी 16 माह के उचचतम स्तर पर, सेंसेक्स 104 अंक उछला



रजिस्टर करे और जाने कैसे बड़े आपका मुनाफा









Share on Google Plus

About Share Market Tips

0 comments:

Post a Comment