अमेरिका में बेरोजगारों की संख्या में कुछ कमी आई है, ऐसे में डॉलर हल्का बढ़ गया है। जिसका असर कमोडिटी बाजार पर पड़ा है। सोने पर ऊपरी स्तर से अब दबाव दिख रहा है। हालांकि गिरावट ज्यादा नहीं है, इसमें 1330 डॉलर के ऊपर ही कारोबार हो रहा है। इस हफ्ते के दौरान सोने में पिछले 2 महीने की सबसे बड़ी साप्ताहिक बढ़त देखने को मिली है। वहीं चांदी में भी गिरावट शुरु हो गई है और इसका दाम करीब 0.5 फीसदी गिर गया है।
सोना एमसीएक्स (अक्टूबर वायदा): खरीदें - 31160 रुपये, स्टॉपलॉस - 31040 रुपये, लक्ष्य - 31380 रुपये
चांदी एमसीएक्स (दिसंबर वायदा): खरीदें - 46950 रुपये, स्टॉपलॉस - 46600 रुपये, लक्ष्य - 47550 रुपये
कच्चा तेल एमसीएक्स (अक्टूबर वायदा): बेचें - 3100 रुपये, स्टॉपलॉस - 3145 रुपये, लक्ष्य - 3025 रुपये
कॉपर एमसीएक्स (नवंबर वायदा): खरीदें - 324 रुपये, स्टॉपलॉस - 321.50 रुपये, लक्ष्य - 328.50 रुपये
चांदी एमसीएक्स (दिसंबर वायदा): खरीदें - 46950 रुपये, स्टॉपलॉस - 46600 रुपये, लक्ष्य - 47550 रुपये
कच्चा तेल एमसीएक्स (अक्टूबर वायदा): बेचें - 3100 रुपये, स्टॉपलॉस - 3145 रुपये, लक्ष्य - 3025 रुपये
कॉपर एमसीएक्स (नवंबर वायदा): खरीदें - 324 रुपये, स्टॉपलॉस - 321.50 रुपये, लक्ष्य - 328.50 रुपये
0 comments:
Post a Comment